Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

माजून फ्लास्फा के फायदे, majun falasfa ke fayde in hindi, माजुन फ्लास्फा क्या है

 







माजून फ्लास्फा एक क्लासिकल युनानी मेडिसिन है जिसे यूरिनरी सिस्टम और नर्वस सिस्टम और मर्दों के reproductive system  की बीमारी के इस्तेमाल में ले जाने वाली एक बेहतरीन ने यूनानी बेजोड़ दवा है तो आइए जानते हैं माजून फ्लास्फा को इस्तेमाल करने की पूरी डिटेल्स और इसके बारे में पूरी जानकारी:-

माजून फ्लास्फा के गुण:-

यह तासीर में थोड़ा सा नॉर्मल से खुश्क होता है इसके गुण या प्रॉपर्टीज की बात करें तो यह यूरिनरी सिस्टम को ताकत देने वाला बल वीर्य वर्धक बढ़ाने वाला पाचन ( digest system ) और नर्वस सिस्टम को ताकत देने वाला ( neuroprotective ) दिमागी टॉनिक ( brand tonic ) है गुणों से भरपूर होता है 


माजून फ्लास्फा के कंपोजिशन:-

माजून फ्लास्फा जैसे इसके नाम से ही पता चलता है यह हलवे की तरह दिखने वाली दवा है इसके कम पैसों की बात करें तो इसमें कई तरह की  जड़ी बूटियां मिलाई जाती हैं जैसे:-

मविज मुनक्का - 90 ग्राम

तुख्म बबूना -15 ग्राम

जंजबिल - 30 ग्राम

जरवॅद मुदहरज - 30 ग्राम

दारचीनी -30 ग्राम

सालम मिश्री - 30 ग्राम

नार्जिल ताजा -  30 ग्राम

फिल्फिल स्याह - 30 ग्राम

बेख बबूना - 30 ग्राम

आंवला मुकसर - 30 ग्राम

मगज चिलगोजा - 30 ग्राम

और इसके अलावा शहद असली - 810 ग्राम का मिश्रण होता है बनाने का तरीका यह है कि सभी जड़ी बूटियों को बारी करके अच्छे से सफूफ बना ले और फिर शहद में मिक्स कर दे फिर आपका माजून फलासफा बस तैयार हो गया है



माजून फ्लास्फा के फायदे :-


नर्वस सिस्टम की कमज़ोरी, मरदाना कमज़ोरी. पावर और स्टेमिना की कमी. वीर्य का पतलापन. स्पर्म काउंट की कमी. सामान्य कमजोरी. भूख ना लगना. हाजमा कमजोर होना. किडनी की खराबी. किडनी का दर्द. पेशाब बार बार आना इन सारी समस्याओं को ठीक करता है

सालब मिश्री जैसी चीजें मिला होने की वजह से मर्दाना कमजोरी को बढ़ाता है

यह दिमाग को ताकत देता है और यूरिनरी सिस्टम के रोगो को दूर करता है

फिल्फिल स्याह ओर फिल्फिल दराज जैसी चीजें मिला होने की वजह से डाइजेशन को ठीक करता है और भूख लगाता है

कुल मिलाकर देखा जाए तो यह यूरिनरी सिस्टम नर्वस सिस्टम और मर्दों के repodructive system को ठीक करने वाली एक यूनानी क्लासिकल बेजोड़ दवा है

माजून फ्लास्फा को इस्तेमाल करने का तरीका:-


5 से 10 ग्राम तक या एक चम्मच के बराबर दिन में दो बार नाश्ता या खाना खाने के 2 घंटे बाद पानी या हल्के गर्म दूध से लेना चाहिए इसके अलावा और इसका लेने का तरीका डिपेंड करता है रोगी की कंडीशन और उसके रोगों पर

यह बिल्कुल सेफ दवा है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है और ना ही कोई यह नुकसान करता है आपके शरीर पर किडनी की समस्या या पेशाब ज्यादा आने पर इसके साथ आपको चंद्रप्रभा वटी भी यूज़ करनी चाहिए



Post a Comment

0 Comments